निर्वाचित होने के बाद लगातार जनता से रुबरु हो रहे माले विधायक कॉ गोपाल रविदास
मैं जनता का सेवक हुँ-विधायक
परवेज़ आलम (फुलवारी शरीफ)
फूलवारी से निर्वाचित होने के बाद लगातार आमजनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं से रु ब रु हो रहे भाकपा माले विद्यायक कामरेड गोपाल रविदास ने फुलवारी के इसापुर अपार्टमेंट में जनता के विच बैठक कर जनता से सवाल जवाब में शरीक हुए ।
विधायक ने कहा जनता की समस्या के समाधान के लिये हर सम्भव उपाय किये जायेंगे और जरूरत पडी तो हल करने के लिए विधान सभा में आवाज उठाएंगे। उन्होंने कहा बीजेपी के द्वारा चुनाव में 19 लाख रोजगार देने के वादा को पुरा कराने के लिए विधान सभा में आवाज बुलंद करना है ।
जनता के बीच हर दुख सुख के साथ खड़े रहेंगे और जनता ने जो विश्वास जताया है उसके लिए आभार जताया । साथ मे भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरदेव दास समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की टोली मौजूद रही ।